ENG vs IND Test Series 2025: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy 2025) में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
5. हैरी ब्रूक (Harry Brook): इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं इंग्लिश टीम के विस्फोटक बैटर हैरी ब्रूक जिन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2025 में 5 मैचों की 9 इनिंग में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 481 रन ठोके। 26 वर्षीय ब्रूक ने सीरीज में 53.44 की औसत से रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा।
4. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने सीरीज में 5 मैचों की 10 इनिंग में 86 की शानदार औसत से 516 रन ठोके। गौरतलब है कि जडेजा ने सीरीज में एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी भी जड़ी।