Indian Test Team (Indian Test Team)
साल 2020 के अंत में शुरू हो रहे भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से एडीलेड के मैदान पर वनडे सीरीज से शुरू होगी।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के सदस्य नहीं है और उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को टेस्ट सीरीज में जबरदस्त पटखनी देगी।
गिलेस्पी ने टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही भविष्यवाणी करते हुए ये कहा है कि मेजबान टीम यानी ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी और इसका मुख्य कारण है भारतीय टीम के दो मुख्य तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार का ना होना।