VIDEO: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने उड़ाए मैक्सवेल के होश, कुछ ऐसे किया क्लीन बोल्ड
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल को जिस तरह से आउट किया उसने फैंस को ये भरोसा दिला दिया कि बुमराह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को बिल्कुल गलत नहीं साबित होने दिया। मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रख दी लेकिन इन दोनों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी पटरी से उतरती दिखी।
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल भी वापसी कर रहे थे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनकी वापसी को यादगार नहीं बनने दिया। बुमराह की शानदार यॉर्कर पर मैक्सवेल पूरी तरह से गच्चा खा गए और 7 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। बुमराह ने शुरुआत में बेशक रन लुटाए लेकिन अपने दूसरे स्पैल में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 2 विकेट चटका दिए।
Trending
मैक्सवेल को जिस तरह की शानदार यॉर्कर डाली गई उसने फैंस को ये आश्वासन दे दिया कि बुमराह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैक्सवेल के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों टीमों में कई बदलाव देखे जा सकते हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
What a delivery by Boom Boom Bumrah to clean up Glenn Maxwell. pic.twitter.com/yBq2A7R1Sn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: Live Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।