क्या अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आराम देना चाहिए या खेलना चाहिए। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बुमराह को आराम देना चाहिए।
कार्तिक ने कहा कि, "जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से बिना किसी शक के आराम की जरूरत है। ऐसा हो रहा है, और आप मोहम्मद सिराज को उनकी जगह खेलते हुए देखेंगे। जब तक किसी को कोई परेशानी न हो, मैं किसी अन्य बदलाव के बारे में नहीं सोच सकता। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि इस मैच में खेलने वाले बल्लेबाजों या गेंदबाजों को मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए।"
भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज भी गवां दी। वहीं बुमराह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 3.09 की इकॉनमी रेट से केवल तीन विकेट ही अपने नाम किये हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक नवंबर से खेला जाएगा।