आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या और उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इसलिए आयरलैंड दौरे पर बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है, जो 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। अब तक दस खिलाड़ी इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुहके हैं, जिसमें से 9 बल्लेबाज थे और पांड्या अकेले ऑलराउंडर।
टी-20 इंटरनेशनल में वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले कप्तान थे। इसके बाद 2007 टी-20 वर्ल्ड कप से 2016 तक एमएस धोनी ने टीम की अगुआई की। इसके अलावा सुरेश रैना,अंजिक्य रहाणे ने कुछ मैच में कप्तानी की। इसके बाद विराट कोहली नियमित कप्तान बने और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी टीम की कप्तानी की।