Advertisement

मिसबाह उल हक के समर्थन में आगे आये जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने दबाव का सामना कर रहे राष्ट्रीय टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 22, 2015 • 04:07 AM
Misbah Ul Haq
Misbah Ul Haq ()
Advertisement

करांची/नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने दबाव का सामना कर रहे राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिसबाह उल हक का समर्थन किया है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में खुद को ‘आराम’ देने का फैसला किया था।

मियांदाद ने कहा, ‘किसी ने भी यह महसूस नहीं किया मिसबाह रन नहीं बना रहा था यही श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह है। अब उसके आलोचकों और इन विशेषज्ञों को मैदान में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उसकी उपयोगिता समझने की जरूरत है।’ तीन बार राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे मियांदाद ने कहा कि जो यह तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि मिसबाह टीम के लिए समस्या है वे टीम की कोई मदद नहीं कर रहे।

Trending


उन्होंने कहा, ‘मुझे बताइये कि श्रीलंका दौरे के बाद टीम में क्या बदल गया है। एक मिसबाह फार्म में नहीं है लेकिन बाकी खिलाड़ी वही चीज कर रहे हैं जो पहले कर रहे थे। वह एक मैच में रन बना रहे हैं और तीन में विफल हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS