Harmanpreet Kaur (Twitter)
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर | भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेम्मिाह रोड्रिगेज और हर्लिन देयोल ने अपनी टीम की साथी हरमनप्रीत कौर के 100 टी-20 मैच पूरे करने पर उनके लिए विशेष रैप सॉन्ग बनाया है। रोड्रिगेज ने रविवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उनके साथ हर्लिन भी हैं। इस वीडियो में यह दोनों अपनी टीम की टी-20 कप्तान के लिए रैप सॉन्ग गा रही हैं।
रोड्रिगेज ने ट्वीट किया, "100वें टी-20 मैच के लिए बधाई हरमनप्रीत कौर। आपके लिए बिग हैरी की तरफ से विशेष तोहफा।"
भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने इस वीडियो को लाइक किया और अपनी टीम की साथियों को शुक्रिया कहा।