भारत में आईपीएल का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जो कि फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है। गौरतलब है कि इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खेमे से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, RCB के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने ये खुलासा किया है कि आईपीएल के स्थगित होने से पहले एक समय ऐसा था जब वो RCB की कप्तानी करने वाले थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। आपको बता दें कि RCB के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें जितेश शर्मा ने खुलासा करते हुए ये बताया है कि अगर आईपीएल स्थगित नहीं होता तो वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ RCB की कप्तानी करने वाले थे।
जितेश शर्मा ने कहा, 'मैं RCB की मैनेजमेंट का बहुत ग्रेटफुल था जो मौका वो मुझे दे रहे थे। मैं RCB को कैप्टन करने वाला था, ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है। एक खिलाड़ी और एक कैप्टन के तौर पर मैं ये सोच रहा था कि टीम के लिए सही कॉम्बिनेशन क्या होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ना ही देवदत्त पडिक्कल और ना ही रजत पाटीदार सिलेक्शन के लिए उपलब्ध थे और उनको रिप्लेस करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पॉइंट्स टेबल के बारे में भी सोच रहा था क्योंकि लखनऊ से मैच जीतते तो हमारी पॉजिशन और अच्छी हो जाती। वो सब मेरे दिमाग में था। वो जो 2-3 थे, मैंने कोच और खिलाड़ियों से भी बातचीत की। मैंने कप्तानी के लिए हर तरह से तैयारी कर ली थी।'
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 10, 2025
Happy memories from the season so far, but the dream is yet to be complete… we’ll be back, 12th Man… pic.twitter.com/rjLPTI1tDy