Advertisement

जो रूट ने एक और शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट

Advertisement
जो रूट ने एक और शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
जो रूट ने एक और शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 09, 2024 • 04:10 PM

Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट का इस फॉर्मेट में यह 35वां शतक है औऱ इस पारी के दौरान वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस शतकीय पारी में कुक ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 09, 2024 • 04:10 PM

गावस्कर औऱ लारा को पछाड़ा

Trending

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट ने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने औऱ यूनिस खान को पछाड़ दिया है। अब उनके 147 टेस्ट की 286 पारियों में 35 शतक हो गए हैं। वहीं गावस्कर,लारा,जयवर्धने औऱ यूनिस के नाम 34-34 शतक दर्ज हैं। 

राहुल द्रविड़ की बराबरी की

टेस्ट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ के साथ रूट संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आए गए हैं। रूट का यह 99वां पचास प्लस स्कोर है और द्रविड़ के नाम भी इतने ही पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (119) पहले, जैक कैलिस (103) और रिकी पोंटिंग (103) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 3904 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 556 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद इंग्लैंड का पलटवार शानदार रहा है। 

Advertisement

Advertisement