Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट का इस फॉर्मेट में यह 35वां शतक है औऱ इस पारी के दौरान वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस शतकीय पारी में कुक ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
गावस्कर औऱ लारा को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट ने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने औऱ यूनिस खान को पछाड़ दिया है। अब उनके 147 टेस्ट की 286 पारियों में 35 शतक हो गए हैं। वहीं गावस्कर,लारा,जयवर्धने औऱ यूनिस के नाम 34-34 शतक दर्ज हैं।
Most Hundreds in Test Cricket:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 9, 2024
Sachin Tendulkar - 51
Jacques Kallis - 45
Ricky Ponting - 41
Kumar Sangakkara - 36
Rahul Dravid - 36
JOE ROOT - 35*
Sunil Gavaskar - 34
Brian Lara - 34
M Jayawardene - 34
- Joe Root now 6th position in the All Time list...!!!! pic.twitter.com/44DYnL74lT