जो रूट के निशाने पर हैं चार बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं यह इतिहास
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट एक बार फिर टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट के पास चार बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट एक बार फिर टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रूट के पास चार बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। अगर उनका बल्ला चल पड़ा, तो वह ना सिर्फ भारत के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।
भारत के खिलाफ 3000 रन
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की हाई-वोल्टेज सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट इस सीरीज में ना सिर्फ अपने टीम के लिए अहम होंगे, बल्कि खुद के लिए भी कई मील के पत्थर छू सकते हैं। रूट ने अब तक भारत के खिलाफ 30 टेस्ट मैचों में 2846 रन बनाए हैं। अगर वो इस सीरीज में 154 रन और बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
इतना ही नहीं, रूट ने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक भी जड़े हैं। अगर वो इस सीरीज में दो बार और सेंचुरी लगाते हैं, तो वह स्टीव स्मिथ (11 शतक) को पीछे छोड़ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक मारने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन
जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अगर वो इस सीरीज में 457 रन बना लेते हैं, तो WTC इतिहास में 6000 रन छूने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछली बार जब भारत इंग्लैंड दौरे पर गया था, तो रूट ने चार मैचों में 564 रन ठोक दिए थे। ऐसे में रूट का फॉर्म और रिकॉर्ड, दोनों भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
जाते जाते यह भी जान लिजिए इस सीरीज के दौरान जो रूट के पास एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। अगर वह पांच मैचों में कुल 373 रन बना लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल उनके नाम 153 टेस्ट में 13,006 रन दर्ज हैं, और वह हाल ही में ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सबसे कम मैचों में 13,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बने थे