Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रूट रचेंगे इतिहास, WTC में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बन सकते है पहले खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के जो रूट एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।

Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रूट रचेंगे इतिहास, WTC में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बन सकते ह
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रूट रचेंगे इतिहास, WTC में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले बन सकते ह (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 23, 2024 • 07:32 PM

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते है। रूट डब्ल्यूटीसी इतिहास में 100 कैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनने से केवल तीन कैच दूर हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 23, 2024 • 07:32 PM

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट डब्ल्यूटीसी में उनका 61वां मैच होगा। अगर वो इस मैच में 100 कैच पूरे कर लेते है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा कारनामा करने वाले पहले फील्डर बन जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ डब्ल्यूटीसी में 87 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स 53 कैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Trending

WTC इतिहास में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

60 मैच में 97 कैच- जो रूट (इंग्लैंड)

45 मैच में 87 कैच- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रलिया)

49 मैच में 53 कैच- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

43 मैच में 49 कैच- जैक क्रॉली (इंग्लैंड)

29 मैच में 44 कैच- धनंजय डी सिल्वा (श्रीलंका)

इंग्लैंड अगर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत लेता है तो वो मेजबान देश को लगातार दो सीरीज हरा देगा। इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है। पिछले टेस्ट में पाकिस्तान ने 152 रन की विशाल जीत हासिल की थी। ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच कौन जीतेगा ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा। पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस मैच में वहीं प्लेइंग इलेवन खिलाई है जो दूसरे टेस्ट मैच में थी। पाकिस्तान की निगाहें इस मैच में सीरीज जीत पर होंगी, 2021 के बाद से पाकिस्तान टीम कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, साउदी शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, साजिद खान, नौमान अली, जाहिद महमूद।

Advertisement

Advertisement