Cricket Image for JOH vs PRL, Dream 11 Prediction: जोस बटलर या फाफ डु प्लेसिस, किसे बनाएं कप्तान - य (JOH vs PRL)
Joburg Super Kings vs Paarl Royals Dream 11 Team
SA20 लीग का 24वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच शुक्रवार (03 फरवरी) को Wanderers Stadium में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल पर पार्ल रॉयल्स 8 मुकाबलों में से 4 जीत से साथ तीसरे पायदान पर है। जॉबर्ग सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है।
इस मैच में जोस बटलर पर दांव खेला जा सकता है। टूर्नामेंट में अब तक बटलर के बैट से सबसे ज्यादा रन निकले हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने 8 मैचों में 40.71 की औसत से 285 रन बनाए हैं। बटलर के अलावा फाफ डु प्लेसिस को भी कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। डु प्लेसिस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 277 रन जड़े हैं।