Advertisement
Advertisement
Advertisement

JOH vs PRL, Dream 11 Prediction: जोस बटलर या फाफ डु प्लेसिस, किसे बनाएं कप्तान - यहां देखें Fantasy Team

SA20 लीग का 24वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच शुक्रवार (03 फरवरी) को Wanderers Stadium में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 03, 2023 • 12:51 PM
Cricket Image for JOH vs PRL, Dream 11 Prediction: जोस बटलर या फाफ डु प्लेसिस, किसे बनाएं कप्तान - य
Cricket Image for JOH vs PRL, Dream 11 Prediction: जोस बटलर या फाफ डु प्लेसिस, किसे बनाएं कप्तान - य (JOH vs PRL)
Advertisement

Joburg Super Kings vs Paarl Royals Dream 11 Team

SA20 लीग का 24वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच शुक्रवार (03 फरवरी) को Wanderers Stadium में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल पर पार्ल रॉयल्स 8 मुकाबलों में से 4 जीत से साथ तीसरे पायदान पर है। जॉबर्ग सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है।

Trending


इस मैच में जोस बटलर पर दांव खेला जा सकता है। टूर्नामेंट में अब तक बटलर के बैट से सबसे ज्यादा रन निकले हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने 8 मैचों में 40.71 की औसत से 285 रन बनाए हैं। बटलर के अलावा फाफ डु प्लेसिस को भी कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। डु प्लेसिस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 277 रन जड़े हैं।

JOH vs PRL, SA20: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शुक्रवार, 03 फरवरी, 2023
समय - भारतीय समय अनुसार शाम 05:00 PM
वेन्यू - वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

JOH vs PRL, Pitch Report

Sa20 लीग का यह मुकाबला Wanderers Stadium पर खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 170 रन रहा है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग गेम हुए हैं, ऐसे में बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिल सकती है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाज़ विकेट झटक सकते हैं। दूसरी इनिंग में बैटिंग थोड़ी मुश्किल होने की संभावना है।

JOH vs PRL: Where to Watch?

यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

JOH vs PRL Dream11 Team

विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान), मैथ्यू वेड
बल्लेबाज़ - फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), डेविड मिलर, ल्यूस डू प्लूय
ऑलराउंडर - इवान जोन्स, विहान लुबे, रोमारियो शेफर्ड
गेंदबाज - ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी

Joburg Super Kings Probable Playing XI

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, नील ब्रांड, सिबोनेलो मखान्या, ल्यूस डू प्लूय, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जॉर्ज गार्टन, महेश थीक्षाना

Paarl Royals Probable Playing XI

जेसन रॉय, विहान लुब्बे, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेन विलास, डेविड मिलर (कप्तान), मिचेल वैन बुरेन, एंडिले फेहलुकवायो, इवान जोन्स, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement