Advertisement

5 पारियों में 589 रन, रौद्र रूप में आए जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

Advertisement
5 पारियों में 589 रन, रौद्र रूप में आए जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
5 पारियों में 589 रन, रौद्र रूप में आए जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2022 • 05:31 PM

India vs England: इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके सथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। भारत से मिले 378 रनों के विशाल लक्ष्य को इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर ही कर लिया। इंग्लैंड की यह अपनी जमीन पर सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2022 • 05:31 PM

इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने दोनो पारियों में धमाकेदार शतक जड़ा। बेयरस्टो ने पहली पारी में 140 गेंदों में 106 रन,वहीं दूसरी पारी में  145 गेंदों में नाबाद 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

Trending

बता दें कि यह बेयरस्टो का पिछली पांच पारियों में चौथा शतक है। उन्होंने पिछली 5 पारियों में 578 गेंदों में 101.9 के स्ट्राइक रेट और 196 की औसत से 589 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उनके बल्ले से 75 चौके और 13 छक्के निकले। उन्होंने क्रमश:  136 (92), 162 (157), 71* (44), 106 (140), 114* (145) बनाए। 

तोड़ा माइकल क्लार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

बेयरस्टो एक कैलेंडर ईयर में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2022 में यह बेयरस्टो का छठा शतक है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में पांच शतक जड़े थे। 

ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी

भारत के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बेयरस्टो इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1990 में ग्रीम गूच ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 333 और 123 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 2008 में एंड्रयू स्ट्रॉस ने चेन्नई में 123 और 108 रन बनाए थे। 

साल में छह शतक

रूट एक कैलैंडर ईयर में छह शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले डेनिस कॉम्पटन (1947), माइकल वॉन (2002) औऱ जो रूट (2021) ने ही यह कारनामा किया था। 

Advertisement

Advertisement