India vs England: इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके सथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। भारत से मिले 378 रनों के विशाल लक्ष्य को इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर ही कर लिया। इंग्लैंड की यह अपनी जमीन पर सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है।
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने दोनो पारियों में धमाकेदार शतक जड़ा। बेयरस्टो ने पहली पारी में 140 गेंदों में 106 रन,वहीं दूसरी पारी में 145 गेंदों में नाबाद 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
बता दें कि यह बेयरस्टो का पिछली पांच पारियों में चौथा शतक है। उन्होंने पिछली 5 पारियों में 578 गेंदों में 101.9 के स्ट्राइक रेट और 196 की औसत से 589 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उनके बल्ले से 75 चौके और 13 छक्के निकले। उन्होंने क्रमश: 136 (92), 162 (157), 71* (44), 106 (140), 114* (145) बनाए।