आईपीएल 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज युधवीर सिंह (Yudhvir Singh) की गेंद पर 112 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। उनका इतना लंबा छक्का देखकर डगआउट में बैठे लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
बटलर ने चौथा ओवर करने आये युधवीर सिंह की चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से 112 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। फैंस भी इतने लंबे छक्के को देखकर हैरान हो गए थे। वहीं डगआउट में बैठे लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने भी इस छक्के को देखकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया जाहिर की है। गंभीर की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी है।
Jos buttler 112 metre six #RRvsLSG #RRvLSG #LSGvsRR #LSGvRR #RR #LSG #Josbuttler #IPL2O23 #IPL2023 #IPL23 #IPL #TATAIPL2023 #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLOnStar pic.twitter.com/IaRcPnUEXB
— JOYDEEP SINGH GILL (@joydeepgill4) April 19, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 42 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये इस सीजन का उनका तीसरा अर्धशतक है। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 32 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। मेयर्स ने उनके साथ पहले विकेट के लिए 82(65) रन जोड़े थे। वहीं निकोलस पूरन ने 29(21) रन बनाये। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर को मिला। राजस्थान को 2 विकेट रन आउट के रूप में मिले।