आईपीएल के सीज़न 15 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी शानदार हुई है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने अब तक खेले अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है। अब राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर ने गन गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफों के पुल बांधते हुए बड़ा बयान दिया है।
भारतीय टीम के यंग गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल में अब तक कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। इस गेंदबाज़ ने अपनी लाइन, लेंथ और स्पीड के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया है। यहीं वज़ह है कि अब प्रसिद्ध को पसंद करने वालों की लिस्ट में जोस बटलर का नाम भी जोड़ गया है। जोस बटलर ने अपनी टीम के इस साथी गेंदबाज़ के बारे में बात करते हुए यह साफ किया है कि वह जल्द ही भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते नज़र आएंगे।
जोस बटलर ने आरसीबी के साथ होने वाले मैच से पहले प्रसिद्ध कृष्णा पर बातचीत करते हुए कहा, 'उनके पास पेस और स्किल्स है। कृष्णा, भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक सफल गेंदबाज होने के सारे गुण रखते हैं। मैं उन्हें जल्द ही भारतीय टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में खेलता देख रहा हूं।'