IPL 2022: जोश हेजलवुड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले विदेशी तेज गें (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने शुक्रवार (13 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 64 रन लुटा दिए। इसके साथ ही उन्होंने दो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे महंगे विदेशी तेज गेंदबाज
हेजलवुड आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले विदेशी तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मार्को यानसेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस सीजन ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में बिना कोई विकेट लिए 63 रन दिए थे।