Advertisement
Advertisement
Advertisement

'शायद CSK अब मुझे कभी दोबारा नहीं लेगी', 23 साल के खिलाड़ी ने धोनी की टीम पर लगाए आरोप

23 साल के आयरलैंड के खिलाड़ी जोस लिटिल ने कहा की वो भारत 7 समुंदर पार करके सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए नहीं आए थे।

Advertisement
Cricket Image for Josh Little On Ms Dhoni Team Chennai Super Kings
Cricket Image for Josh Little On Ms Dhoni Team Chennai Super Kings (Josh Little)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 22, 2022 • 01:08 PM

Josh Little on CSK: आयरलैंड के 23 साल के युवा तेज गेंदबाज जोश लिटिल का दर्द छलका है। जोश लिटिल ने धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने CSK में शामिल होने के दो हफ्ते बाद ही टीम को छोड़ दिया था, क्योंकि वे उन्हें नेट बॉलर के रूप में उपयोग कर रहे थे जिनकी सेवाओं की आवश्यकता CSK को तब होती थी जब मुख्य गेंदबाज थके हुए होते थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 22, 2022 • 01:08 PM

जोश लिटिल ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे जाने से पहले बताया गया था कि मैं एक नेट बॉलर हूं और अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तब मेरे खेलने की संभावना है। लेकिन जब मैं चाहता था तब गेंदबाजी नहीं कर सकता था। मुझे ट्रेनिंग के दौरान केवल दो ओवर मिलते थे। इस बात को सोचिए कि क्या मैं सात समुंदर पार करके यहां सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए आया था।'

Trending

जोश लिटिल ने आगे कहा, 'शायद मैं भोला था क्योंकि मैं लंका प्रीमियर लीग और टी10 में खेला था, मेरे पीछे एक अच्छा साल था। मैं एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हूं और ये मेरे साथ सही नहीं हुआ। दूसरे खिलाड़ी इसमें भी शामिल होने के इच्छुक थे क्योंकि उनके पास उस तरह का एक्सपोजर कभी नहीं था। जब मुझे पता चला कि मैं एक नेट बॉलर हूं जिसे स्लिंगर्स के थके होने पर गेंदबाजी दी जाती है तो मुझे एहसास हुआ मुझे यहां से बाहर निकालो।'

यह भी पढ़ें: 'मैं नहीं मानता कि मैं एक लीजेंड हूं', धोनी ने खुदको दिग्गज मानने से किया इनकार

जोश लिटिल ने कहा, 'सीएसके की टीम अब शायद मुझे कभी वापस नहीं लेगी क्योंकि मैं दो सप्ताह के बाद लौट आया था।' बता दें कि जोश लिटिल 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने जोश लिटिल को नीलामी के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक होने का दावा किया है। जोश लिटिल ने अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मैच में 62 विकेट लिए हैं। 

Advertisement

Advertisement