Cricket Image for Juhi Chawla Talks About Shahrukh Khan Reaction After Kkr Loses An Ipl Match (shahrukh khan IPL (Image Source: Google))
शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है वहीं पिछले सीजन में भी उसने फाइनल तक का सफर तय किया था। केकेआर की को ओनर जूही चावला जो शाहरुख खान की काफी करीबी हैं उन्होंने KKR के हारने पर टीम मीटिंग में शाहरुख क्या करते हैं इस राज से परदा उठाया है।
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड पर जूही ने शाहरुख खान से जुड़ी मजेदार बात बताई है। कपिल शर्मा ने ‘Uncensored’ नाम से इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
पहले तो वो मेरे सामने कहते हैं, 'बोलिंग कैसे कर रहा है। फील्डिंग के अकॉर्डिंग बोलिंग होनी चाहिए। ये सही नहीं है। मुझे एक टीम मीटिंग बुलानी पड़ेगी।'