7 अगस्त, बुलावायो (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कमाल कर दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का 14वां शतक जमाया औऱ साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जमाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 टीम के साथ एक ही वक्त में 2 सीरीज खेलेगी
केन विलियसन अब न्यूजीलैंड के अकेले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट खेलने वाली सभी 9 देशों के खिलाफ शतक जमाया हो। इसके साथ – साथ केन उन खिलाड़ियों के लिस्ट में पहुंच गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है। गैरी क्रिस्टन, स्टीव वा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, एडन गिलक्रिस्ट, रिकी पोटिंग , कुमार संगाकारा, महेवा जयवर्धने, जैक कैलिस और यूनिस खान ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऐसा हैरत अंगेज कारनामा कर दिखाया था। अब इस महान लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का भी नाम जुड़ गया है।
केन विलियमसन ने 50 टेस्ट मैच के 91वीं पारी खेलकर इस आसाधरारण कारनामें को अंजाम दिया। आपको बता दें कि केन ने इस कारनामें को प्राप्त करने में श्रीलंका के महान कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया है। संगाकारा ने 114 पारी खेलकर इस कारनामें को प्राप्त करने में सफल रहे थे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज