Advertisement

केन विलियम्‍सन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की उम्मीदें बरकरार

न्‍यूजीलैंड ने मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्‍लेबाज केन विलियम्‍सन (नाबाद 80 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका पर 118

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 06, 2015 • 09:31 AM
Kane Williamson
Kane Williamson ()
Advertisement

वेलिंगटन/नई दिल्ली, 05 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्‍यूजीलैंड ने मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्‍लेबाज केन विलियम्‍सन (नाबाद 80 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका पर 118 रन की महत्‍वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके पांच विकेट शेष है। दूसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए है। इस तरह उसने श्रीलंका पर 118 रन की बढ़त हासिल कर ली है। विलियम्‍सन के साथ बीजे वॉटलिंग (नाबाद 48 रन) टिके हुए हैं।

श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप ने चार विकेट चटकाए तथा रंगना हेरथ ने एक विकेट लिया। न्‍यूजीलैंड ने अपने कल के स्‍कोर बिना किसी नुकसान के 22 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्‍लेबाज टॉम लाथम (35) और हमिश रदरफोर्ड (40) ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। इसी स्‍कोर पर रदरफोर्ड को प्रदीप ने चांदीमल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। तीन रन बाद ही प्रदीप ने लाथम को जयवर्धने के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा शिकार किया।

Trending


जल्‍द ही दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया जब रंगना हेरथ ने रॉस टेलर को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया। हेरथ ने टेलर को पगबाधा किया। इसके बाद केन विलियम्‍सन और ब्रैंडन मॅक्‍कुलम (22) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े ही थे कि प्रसाद ने मॅक्‍कुलम को पगबाधा करके न्‍यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा दी। जेम्‍स नीशाम (19) को प्रदीप ने पगबाधा कर अपना चौथा शिकार किया।

इसके बाद केन विलियम्‍सन और बीजे वॉटलिंग ने मेजबान टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने छठें‍विकेट के लिए अविजित 94 रन की साझेदारी कर ली है। न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 221 रन के जवाब में श्रीलंका ने संगकारा के दोहरे शतक की बदौलत 326 रन बनाए। इस तरह उसने 135 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। अभी मैच में दो दिन शेष है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS