Pakistan vs New Zealand T20I: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को इस सीरीज के लिए कीवी टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में अनकैप्ड टिम रॉबिन्सन को मौका मिला है। वहीं विल ओ’रूर्की भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
बता दें कि न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल या अन्य कारणों के चलते इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर और केन विलियमसन आईपीएल में अलग-अलग टीम का हिस्सा हैं। वहीं विल यंग (नॉटिंघमशायर के लिए खेलने के चलते), टॉम लैथम (दूसरे बच्चे के जन्म), टिम साउदी और कॉलिन मुनरो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
मार्च 2023 के बाद ब्रेसवेल का यह पहला इंटरनेशनल मैच है। उन्होंने प्लंकेट शील्ड से शानदार वापसी करते हुए 41 रन देकर 8 विकेट हासिल किए, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।
Squad News | Michael Bracewell will lead the team on this month's FIVE match T20I tour to Pakistan. Read more | https://t.co/ykBH9Van8C #PAKvNZ pic.twitter.com/mBwuaia8Dl
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 3, 2024