karun nair will play for kings xi punjab in ipl 2018 ()
28 मार्च, (CRICKETNMORE)। चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर करुण नायर रातों-रात स्टार बन गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने नायर को 5.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
करुण आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। अब पंजाब के साथ उनकी एक नई शुरुआत है।
पंजाब के लिए खेलने को लेकर करुण नायर ने कहा, "नया सीजन है, नई टीम है। अभी टीम के साथ जुड़ के सभी को जानना है। मैं छह साल आईपीएल खेल चुका हूं। मेरे लिए आईपीएल खेलना नया नहीं, लेकिन हर साल अलग होता है और हर साल नई प्रेरणा होती है। पंजाब मेरे लिए अलग टीम भी है। पंजाब ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं।"