Harshit Rana Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) से जुड़ा एक मजे़दार वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वीडियो में हर्षित राणा DRS लेने के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने गिड़गिड़ाते नज़र आए हैं। उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगाकर बुमराह को रिव्यू लेने के लिए मनाया था।
ये घटना पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए इनिंग का 17वां ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने पहली ही बॉल पर स्टीव स्मिथ को फंसाते हुए वो पैड पर मार दी। इसके बाद राणा ने जोरदार अपील की, हालांकि यहां उन्हें अंपायर का साथ नहीं मिला।
ऐसे में हर्षित राणा ने कप्तान की तरफ देखा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित राणा जसप्रीत बुमराह को बता रहे हैं कि बल्लेबाज़ विकेट के सामने था और बॉल पैड पर लगा है ऐसे में रिव्यू लिया जाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह भी उनका दिल नहीं तोड़ते और रिव्यू लेते हुए कहते हैं एक बॉल पर चांस ले सकते हैं। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
#HarshitRana: Kasam se bhaiyaa, bahot saamne hai!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
This iconic line always convinces boys in India to go for the review! #AUSvINDOnStar 1st Test, Day 4, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/h0WPe7idmU