Advertisement
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना पर विराम लगने से ‘बर्बाद’ हो गया हूं : केविन पीटरसन

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना पर विराम लगाये जाने से निराश स्टार बल्लेबाज

Advertisement
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2015 • 09:35 AM

लंदन/नई दिल्ली, 13 मई (CRICKETNMORE.) । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नये निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस द्वारा राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना पर विराम लगाये जाने से निराश स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि वे ‘बर्बाद’ हो गये हैं। उन्होंने माना कि बहुत अधिक अविश्वास के कारण यह निर्णय लिया गया है। एक अखबार के लिये लिखे अपने कॉलम में पीटरसन ने कहा‘‘मैं बिल्कुल बर्बाद हो गया हूं। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मेरी वापसी की संभावना खत्म हो गयी है। विशेष तौर पर तब जब मुझसे या मेरे बारे में जो कहा गया है।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 13, 2015 • 09:35 AM

उन्होंने आगे लिखा है ‘‘उन लोगों ने मुझे चयनित नहीं करने का कारण ‘विश्वास’ की कमी बताया है। ये अच्छी बात है लेकिन विश्वास द्विपक्षीय चीज हैं। मेरे लिए अविश्वसनीय था कि हमारी बातचीत के आधा घंटा बाद ही इसका परिणाम इंटरनेट और बीबीसी पर था। अब जब मैंने किसी को ये बात नहीं बताई तो आखिर ऐसा किसने किया? उन्होंने कहा है कि वे लोग मुझपर विश्वास नहीं करते लेकिन कोई उनपर विश्वास क्यों करे?’’ पीटरसन के शुक्रवार को भारत पहुंचने की संभावना है जहां वे आइपीएल के मौजूदा सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। बकौल पीटरसन यह उनके लिए अच्छा अवसर होगा और वे आगे की रणनीति शांत होकर बना सकेंगे।

Trending

इससे पहले इंग्लिश क्रिकेट के निदेशक बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में स्ट्रॉस ने तमाम अटकलों को खत्म करते हुए कहा था कि उनके साथी पीटरसन की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा है। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन वे पीटरसन को भविष्य के बारे में किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते हैं।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement