पाकिस्तान के टूर्नामेंट नेशनल टी-20 कप में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने शुक्रवार को तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 25 साल के शाह ने साउर्थन पंजाब के लिए खेलते हुए सिंध के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया।
इसके साथ ही शाह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। शाह ने अपनी इस पारी के दौरान 9 छक्के औऱ 8 छक्के जड़े। शाह ने इस मामले में भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ,साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) की बराबरी की है, इन तीनों दिग्गज बल्लेबाजों ने 35 गेंदों में शतक जड़ा है । हालांकि रोहित और मिलर ने यह कारनामा टी-20 इंटरनेशनल में किया है।
Khushdil Shah 100 off 35 balls tonight - joint-fifth fastest in T20 history and fastest by a Pakistani batsman beating 40-ball hundred by Ahmed Shehzad in BPL. #NationalT20Cup
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 9, 2020
शाह ने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अमहद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 2012 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान 40 गेंदों में शतक पूरा किया था।