6,6,6,6,6: कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ 5 छक्के जड़कर रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
साउदर्न ब्रेव के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार (10 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा...
साउदर्न ब्रेव के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार (10 अगस्त) को साउथैम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करन उतरी साउदर्न ब्रेव के लिए 23 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े।
पोलार्ड ने स्टार स्पिनर राशिद खान के खिलाफ लगातार पांच गेंदों (गेंद नंबर 81, 82,83,84 और 84) पर छ्क्का जड़ा। पोलार्ड दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने आधिकारिक फॉर्मेट्स में दो बार एक ओवर की हर गेंद पर छक्का जड़ा हो। इससे पहले उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अकीला धनंजय के ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे।
Trending
हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और रनआउट होकर पवेलियन लौटे। पोलार्ड को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Kieron Pollard becomes the first player to hit sixes in every ball of same over TWICE across official formats.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 10, 2024
2021 - Does it in T20I vs Sri Lanka. 666666
2024 - Does it in The Hundred. 66666pic.twitter.com/dpI8mznB12
गौरतलब है क इस मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए, जिसमें टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके जवाब में साउदर्न ब्रेव ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पोलार्ड के अलावा कप्तान जेम्स विंस और एलेक्स डेविस ने 28-28 रन की पारी खेली।