कप्तान कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 17वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। बारबाडोस के 148 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हासिल की।
नाइट राइजर्ड ने इस सीपीएल में में खेले गए छह मैचों में लगातार छठी जीत है। वहीं बारबाडोस की छह मौचों में चौथी हार है।
जिस समय पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए तब नाइट राइडर्स को 44 गेंदों में जीत के लिए 87 रनो की दरकार थी। लेकिन राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की औऱ समीकरण बदलकर 44 गेंदों पर 66 रन हो गया और स्कोर था 83 रन पर 6 विकेट। 17वें ओवर की पहली गेंद पर हेडन वॉल्श के खिलफ सिकंदर रजा ने एक रन लेकर स्ट्राइक पोलार्ड को दी। अगली पांच गंदों में पोलार्ड ने 4 छक्के जड़, जिसने नाइट राइडर्स का रूख जीत की तरफ किया। जिसके बाद 18 गेंदों में 41 रन की जरूरत थी।