भारत में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 टीग आईपीएल (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) से जुड़ी सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, केएल राहुल पिता बन गए हैं और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद केएल राहुल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को ये जानकारी दी है कि उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है और वो पिता बन गए हैं। गौरतलब है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से भी ये पोस्ट साझा किया है जिसमें भुवनेश्वर कुमार, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान, उमेश यादव, और नवदीप सैनी जैसे कई सारे खिलाड़ी उन्हें बधाई देते दिखे हैं। इतना ही नहीं, एक्स पर केएल राहुल की पिछली आईपीएल फ्रेंचाइजी LSG के मालिक संजीव गोयनका ने भी उन्हें बेबी गर्ल के लिए बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने कर दी सबसे बड़ी भविष्यवाणी! बोले - 'ये 2 टीमें खेलेगी IPL 2025 का फाइनल'
— K L Rahul (@klrahul) March 24, 2025