भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया 58 रन की लीड हासिल कर चुकी है। इस टेस्ट मैच में अंपायरिंग सवालों के घेरे में रही और भारत की दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद राहुल में भी रोष देखने को मिला। मार्को जानसेन की गेंद पर स्लिप में एडेन मार्क्रम ने कैच पकड़ा और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया लेकिन राहुल अपनी जगह से नहीं हिले जिसके चलते अंपायर को फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ना पड़ा।
इसके बाद थर्ड अंपायर ने लगभग डेढ़ मिनट तक रिप्ले देखा और अंत में राहुल को आउट करार दे दिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद मार्क्रम के हाथों में जाने से पहले ज़मीन को छू रही थी लेकिन थर्ड अंपाय को रिप्ले में कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला जिसके चलते राहुल को पवेलियन जाना पड़ा।