चर्चाओं का हिस्सा बनना चाहते हैं कोहली- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘जज्बाती व्यक्ति’ करार दिया है
सिडनी/नई दिल्ली, 05 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘जज्बाती व्यक्ति’ करार दिया है। स्मिथ ने मैच से पूर्व संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने विराट को पहले टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा और उसने उनके लिए काफी अच्छा काम किया। वह काफी जज्बाती व्यक्ति है और चर्चाओं का हिस्सा बनना चाहता है। मैं इस हफ्ते एक बार फिर एक अन्य कप्तान के साथ भारत से भिड़ने को तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि हम श्रृंखला का सही अंत कर पाएंगे।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए भी बहुत बड़ा लम्हा है। यह घरेलू टेस्ट है और दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा मैदान पर हो रहा है। मैं एससीजी में टीम की अगुआई करने को लेकर उत्सुक हूं।’’ मेलबर्न में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2-0 की बढ़त के साथ पहले ही बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है।
Trending
अंतिम टेस्ट में तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन नहीं खेलेंगे। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एहतियाती तौर पर नहीं खिलाया जाएगा। स्मिथ से पूछा गया कि अगर श्रृंखला का नतीजा नहीं निकला होता तो क्या जॉनसन खेलते, उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: ऐसा होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसकी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है। यह किसी से नहीं छिपा है कि आगामी सत्र काफी बड़ा है और हम उसे वनडे और विश्व कप के लिए तरोताजा चाहते हैं। ’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप