सुनील नारायण की गिनती आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में होती है। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को आईपीएल 2012 ऑक्शन में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदा था। आईपीएल 2012 में केकेआर में शामिल हुए सुनील नारायण अब तक उसी टीम का हिस्सा हैं। सुनील नारायण आईपीएल से अबतक मोटी कमाई कर चुके हैं। लेकिन, पहली बार जब उन्हें आईपीएल 2012 ऑक्शन में खरीदा गया था तब इस बात पर वो यकीन ही नहीं कर पाए थे।
सुनील नारायण ने खुलासा किया कि उन्हें आईपीएल 2012 की नीलामी में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 700,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदे जाने की खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। द क्रिकेट मंथली के साथ बातचीत के दौरान सुनील नारायण ने इस बात का जिक्र भी किया है।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL में बुरी तरह से हुए फ्लॉप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी

