'क्या वो लोग सचमुच मुझे इतना पैसा देंगे?', IPL से ₹1,012,478,000 कमा चुके सुनील नारायण के उड़े थे होश
सुनील नारायण को आईपीएल 2012 ऑक्शन में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम KKR ने 3.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। तबसे लेकर अबतक सुनील नारायण आईपीएल से मोटी कमाई कर चुके हैं।
सुनील नारायण की गिनती आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में होती है। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को आईपीएल 2012 ऑक्शन में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदा था। आईपीएल 2012 में केकेआर में शामिल हुए सुनील नारायण अब तक उसी टीम का हिस्सा हैं। सुनील नारायण आईपीएल से अबतक मोटी कमाई कर चुके हैं। लेकिन, पहली बार जब उन्हें आईपीएल 2012 ऑक्शन में खरीदा गया था तब इस बात पर वो यकीन ही नहीं कर पाए थे।
सुनील नारायण ने खुलासा किया कि उन्हें आईपीएल 2012 की नीलामी में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 700,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदे जाने की खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। द क्रिकेट मंथली के साथ बातचीत के दौरान सुनील नारायण ने इस बात का जिक्र भी किया है।
Trending
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो IPL में बुरी तरह से हुए फ्लॉप, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
सुनील नारायण ने कहा, 'मजेदार कहानी है जब नीलामी हुई, तो ड्वेन ब्रावो ने मुझे बताया कि मुझे साइन कर लिया गया है। लेकिन, मुझे पता था कि ब्रावो मजाक बहुत करते हैं। इसलिए मुझे उस पर विश्वास नहीं हुआ। तब पोलार्ड ने मुझे मैसेज किया और मैंने उनसे कहा, 'यह सच नहीं हो सकता। जब वो आपको इतने पैसों में खरीदते हैं, तो क्या वो सचमुच इतना पैसा देते हैं?'
सुनील नारायण अब तक आईपीएल से केवल मैच फीस के रूप में ही ₹1,012,478,000 कमाई कर चुके हैं। साल 2018 से लेकर साल 2021 तक केकेआर टीम ने उन्हें हर साल ₹ 125,000,000 का भुगतान किया है। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्हें ₹ 60,000,000 सैलरी दी गई थी।
आईपीएल 2012 में सुनील नारायण ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में 24 विकेट झटके थे। इसके अगले 2 साल भी सुनील नारायण ने 22 और फिर 21 विकेट झटके थे। सुनील नारायण ने अबतक 148 आईपीएल मैचों में 25.13 की औसत और 6.63 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए कुल 152 विकेट झटके हैं।