Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली खेलेंगे कश्मीर प्रीमियर लीग? पाकिस्तान ने देखे 'मुंगेरीलाल के हसीन-सपने'

कश्मीर प्रीमियर लीग पहले सीजन काफी विवादों में रहा था। इस बीच भारत-पाकिस्तान और कश्मीर तनाव के बावजूद केपीएल के अध्यक्ष आरिफ मलिक ने विराट कोहली को इनवाइट करने का फैसला किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 17, 2022 • 16:02 PM
Cricket Image for Kpl President Arif Malik Formally Invite Virat Kohli For Kashmir Premier League
Cricket Image for Kpl President Arif Malik Formally Invite Virat Kohli For Kashmir Premier League (Virat Kohli Kashmir Premier League)
Advertisement

Kashmir Premier League: कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) का पहला सीजन पिछले साल खेला गया था। खबरों की मानें तो औपचारिक रूप से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लीग के दूसरे सीजन में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। केपीएल के अध्यक्ष आरिफ मलिक ने पुष्टि की है कि लीग ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को निमंत्रण भेजने का फैसला किया है।

आरिफ मलिक ने वीडियो मैसेज में कहा, ' मोहम्मद रिजवान ने एक बहुत ही सकारात्मक संदेश दिया कि क्रिकेट किसी भी चीज से परे होना चाहिए। इसलिए हम विराट कोहली को लीग में खेलने या कम से कम एक मैच देखने के लिए आमंत्रित करने के लिए एक पत्र भेज रहे हैं। यह हमारी तरफ से शांति का संदेश है। अब यह उसके ऊपर है कि वह इसे स्वीकार करता है या नहीं।'

Trending


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ जो वर्तमान में केपीएल के लिए क्रिकेट संचालन निदेशक के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने इससे पहले कहा था कि लीग को दुनिया भर के क्रिकेट बोर्डों को निमंत्रण भेजना चाहिए और कोहली को भी लीग में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना चाहिए। 

भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर है कि विराट कोहली इस विवादित लीग में शिरकत करेंगे। पिछले साल केपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को लीग में भाग नहीं लेने की चेतावनी दी थी।  

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम IPL XI, 7 विदेशी खिलाड़ियों को चुना, धोनी कप्तान

बाद में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने आरोप लगाया था कि बीसीसीआई उन पर लीग में हिस्सा नहीं लेने का दबाव बना रहा है। इसी तरह की तर्ज पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण लीग से पीछे हटने का फैसला किया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement