पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। शोएब अख्तर ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। शोएब अख्तर की टीम में 4 मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं शोएब अख्तर ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया है। शोएब अख्तर जिन्होंने 3 आईपीएल मैचों में 5 विकेट झटके हैं उनकी टीम में केकेआर के आंद्रे रसेल भी शामिल हैं।
शोएब अख्तर ने अपनी टीम चुनते हुए कहा, 'मेरा जो ओपनर होगा वो क्रिस गेल है। इस बात में मुझे बिल्कुल भी शक नहीं है। मेरा दूसरा ओपनर रोहित शर्मा होगा। वो सबसे बेहतरीन प्लेयर हैं। उनपर भरोसा किया जा सकता है और वो हमेशा आईपीएल में अच्छा स्टार्ट देते हैं। तीसरे नंबर पर होंगे विराट कोहली। कोहली की गिनती दिग्गजों में होती है।'
शोएब अख्तर की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम में 7 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। आईपीएल में हर टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। शोएब अख्तर की टीम के विदेशी खिलाड़ी- 'क्रिस गेल,एबी डीविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, राशिद खान, ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा'
