दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 में अपनी गेंदों से कहर ढा रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी कुलदीप यादव ने धारधार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि, मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब कुलदीप यादव को टीम के साथी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) से हदपार गुस्सा होते हुए देखा गया।
रोवमैन पॉवेल गेंद को ठीक से कलेक्ट करने में असफल रहे और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बल्लेबाजों ने एक अतिरिक्त रन चुरा लिया। निराशा में चिल्लाते हुए कुलदीप यादव ने हदपार गुस्से में रोवमैन पॉवेल को अपशब्द तक कह दिए। जैसे ही जितेश ने गेंद को लॉन्ग-ऑन पर टैप किया,पॉवेल तेजी से दौड़े लेकिन, गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए।
यह रोवमैन पॉवेल की गलती थी लेकिन, निश्चित रूप से इतनी भी बड़ी गलती नहीं थी कि कुलदीप यादव अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी पर चिल्लाएं और गुस्से में उसे गाली दें। हालांकि, खेल में यह एकमात्र पल नहीं था जब कुलदीप यादव ने पॉवेल को गाली दी हो।
— Ruturaj (@RuturajRulez) May 16, 2022