अपने रनों की शुरूआत सात रन से करने वाले पहले टेस्ट खिलाड़ी बने क्रेग ब्रैथवेट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने अपने पहले ही स्कोरिंग शॉट
नई दिल्ली, 05 जनवरी (CRICKETNMORE) । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने अपने पहले ही स्कोरिंग शॉट पर सात रन बनाकार इतिहास रच दिया। क्रेग टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने रनों की शुरूआत सात रन से की।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के चौथे ओवर में ब्रैथवेट ने पहले तीन रन दौड़ कर लिए और जब तीसरा रन पूरा करने की ओर तेजी से बढ़ रहे थे तो विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने बॉलिंग साइड पर गेंद फेंकी जो विकेट पर न लगकर सीधे बाउंड्री लाइन से बाहर चली गई। इस तरह ब्रैथवेट ने अपने पहले ही स्कोरिंग शॉट पर सात रन बनाकार टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया ।
Trending
पिछले 15 साल में अब तक तीन ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक गेंद पर सात रन बनाए। तीनों ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इससे पहले माइकल क्लार्क, एंड्रूयू साइमंड्स और क्रिस रोजर्स ने एक गेंद पर सात रन बनाया था। हालांकि इस नए और अनोखे रिकॉर्ड के सहारे ब्रैथवेट कुछ औऱ धमाल नहीं मचा पाए और इस रिकॉर्ड रन में सिर्फ नौ रही जोड़ पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप