IND vs WI Test: 3 कैरेबियाई खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए बन सकते हैं खतरा, पलट सकते हैं हारी हुई बाज (Image Source: Google)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला जाएगा। कैरेबियाई टीम भारत को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल की शुरुआत करना चाहेगी। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन कैरेबियाई खिलाड़ियों के नाम जो टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक सिरदर्द साबित हो सकते हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को हारे हुए मुकाबले में भी जीत दिला सकते हैं।
क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite)
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी की वजह बन सकते हैं। ब्रेथवेट ने अब तक कैरेबियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 85 मैचों में कुल 5349 रन ठोके हैं। इस दौरान वह 12 शतक औऱ 28 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं।