श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2025 में ना चुने जाने से क्रिकेट फैंस के एक वर्ग में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और अब तो पूर्व क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने भी चयनकर्ताओं को फटकार लगाई है। श्रीकांत ने एशिया कप 2025 के लिए अय्यर को भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर पर निशाना साधा है।
श्रीकांत ने कहा कि अय्यर को बाहर करने के लिए अगरकर ने जो बयान दिया वो बिल्कुल बकवास था। अगरकर ने अय्यर को बाहर रखने पर ये तुक दिया था कि वो किसकी जगह अय्यर को अंतिम 15 में शामिल कर सकते थे। अगरकर ने कहा, "श्रेयस के मामले में, वो किसकी जगह ले सकते हैं? इसमें न तो उनकी गलती है और न ही हमारी। फिलहाल, आप केवल 15 ही चुन सकते हैं।"
अपने यूट्यूब शो में बोलते हुए श्रीकांत ने कहा, “मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए, श्रेयस अय्यर एक स्वाभाविक पसंद हैं। मैं बिल्कुल स्पष्ट हूं। आपको हाल के मैचों को देखना होगा। किसी खिलाड़ी को एक साल पहले के फ़ॉर्म से आंकने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आईपीएल में 175 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं। यहां स्ट्राइक रेट सबसे महत्वपूर्ण कारक है। वो शानदार रहे हैं। फिर भी आपने उन्हें टीम से बाहर रखा है। आपने उन्हें अब भ्रमित कर दिया है।”