भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितम्बर से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जगह नहीं मिली थी। कानपुर कुलदीप का होम ग्राउंड है ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलेगी या नहीं। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि दूसरे टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग XI में जगह मिलनी चाहिए।
मांजरेकर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को इतनी आसानी से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर टर्नर नहीं भी होता तो भी चेन्नई में कुलदीप यादव को खिलाने से भारत को फायदा होता क्योंकि भारतीय पिच पर सीमर्स को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलेगी।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "अगर बुमराह आराम चाहते हैं तो उन्हें दें। कोशिश करें और कुलदीप यादव को वापस लाएं। यहां तक कि अगर यह ग्रीन टॉप है और सूरज निकला हुआ है, तो उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि ग्रीन टॉप केवल पहले कुछ घंटों के लिए होगा। सिराज और बुमराह इसके लिए काफी हैं। जब आपके पास तीन स्पिनर हों, तो आपको उन सभी को खेलना चाहिए।"