IPL 2019: केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी, मुंबई को पंजाब ने 8 विकेट से हराया Images (Twitter)
30 मार्च। केएल राहुल (71), क्रिस गेल (40) और मयंक अग्रवाल (43) की शानदार पारियों के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
मुंबई के द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.3 ओवर में 2 विेकेट खोकर हासिल कर लिया। किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर क्रिस गेल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।
क्रिस गेल 40 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस गेल के आउट होने के बाद केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने जमकर बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।