Kyle Mayers (CPL Via Getty Images)
काइल मेयर्स की तूफानी पारी के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 14वें मुकाबले में जमैका तलावास को 36 रनों से हरा दिया। बारबाडोस के 148 रनों के जवाब में जमैका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। मेयर्स को उनका शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मौजूदा चैंपियन बारबाडोस की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है, वहीं जमैका के पांच मैचों में तीसरी हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की शुरूआत खराब रही और ओपनर जॉनसन चार्ल्स (3) और शाई होप (8) की ओपनिंग जोड़ी 20 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने कप्तान जेसन होल्डर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े।