वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है लेकिन ये झलक एक बार फिर से देखने को मिल गई है क्योंकि वेस्टइंडीज के तीन बड़े खिलाड़ियों ने केंद्रीय अनुबंध स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में केवल छह महीने बचे हैं लेकिन इस बड़े इवेंट से पहले निकोलस पूरन, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स ने केंद्रीय अनुबंधों को ना कह दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खिलाड़ी वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से नाखुश हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 विश्व कप और भारत में 2023 वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं थी जिससे फैंस को काफी झटका लगा था और वेस्टइंडीज क्रिकेट की लोकप्रियता में भी कमी देखने को मिली।
होल्डर, मेयर्स और पूरन ने बेशक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मना कर दिया हो लेकिन इन तीनों ने पूरे साल होने वाले टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग के ठीक बाद जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका टी-20 विश्व कप के मेजबान देश हैं।