विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के कारण लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2021 के सीजन को स्थगित किया गया है। एलपीएल टी20 टूर्नामेंट का दूसरा सीजन जिसे हम्बंटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 29 जुलाई से 22 अगस्त तक होना था, वो अब 19 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा।
टूर्नामेंट स्थगित करने का शुरूआती कारण विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता है लेकिन इसके अन्य कारण भी है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "एलपीएल जिसे 29 जुलाई से शुरू होना था उसे पुननिर्धारित किया गया है और अब इसका आयोजन 19 नवंबर से 12 दिसंबर तक होगा।"
बयान में कहा, "लंका प्रीमियर लीग की गवनिर्ंग काउंसिल का मानना है कि टूर्नामेंट के पुननिर्धारित होने से विभिन्न देशों के अधिक खिलाड़ी लीग में भाग ले सकेंगे।" भारत के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान, इरफान पठान, सुदीप त्यागी और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मनविंदर बिस्ला के एलपीएल के इस सीजन में खेलने की उम्मीद थी।"