Lanka Premier League 2023: बाबर के 10वें टी20 शतक की मदद से कोलंबो ने गाले को 7 विकेट से हराया
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बाबर आजम के शतक की मदद से गाले टाइटंस को 7 विकेट से हरा दिया।
लंका प्रीमियर लीग 2023 के 10वें मैच में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने बाबर आजम (Babar Azam) के शतक की मदद से गाले टाइटंस को 7 विकेट से हरा दिया। गाले की तरफ से टिम सीफर्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो जीत में नहीं आयी। इस मैच में कोलंबो के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
गाले टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा टिम सीफर्ट ने बनाये। उन्होंने 35 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौको की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा शेवोन डेनियल ने 31 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 49 रन का योगदान दिया। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से एक-एक विकेट नसीम शाह, रमेश मेंडिस और लक्षण संदाकन को मिला।
Trending
A nail-biting run-chase, led by the amazing Babar Azam ends with a well-deserved win for the Strikers!LPL2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/CiMDC7CNvO
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) LPLT20/status/1688535649312481281?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने मैच को 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 189 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से निकले। उन्होंने 59 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने शतक जड़ते ही टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में दूसरे नंबर पर आ गए है। बाबर के 10 शतक हो गए है। वहीं 10 शतकों के साथ क्रिस जेल पहले स्थान पर है। इसके अलावा कोलंबो के पथुम निसांका ने 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गाले टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तबरेज़ शम्सी ने हासिल किये। वहीं एक विकेट कासुन राजिथा लेने में कामयाब रहे।
Most hundreds in T20s:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 7, 2023
22 - Chris Gayle
10 - Babar Azam*
8 - Michael Klinger
8 - Virat Kohli
8 - David Warner
8 - Aaron FinchLPL2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2023
गाले टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शेवोन डेनियल, लसिथ क्रूसपुले, भानुका राजपक्षे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), अकिला धनंजय, कासुन राजिथा, मिनोद भानुका, तबरेज़ शम्सी, रिचर्ड नगारवा।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, पथुम निसांका, नुवानिदु फर्नांडो, मोहम्मद नवाज, लाहिरू उदारा, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, नसीम शाह, लक्षण संदाकन, मथीशा पथिराना।