लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League Draft) की फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स ने 21 नवंबर से शुरू होने जा रही लीग के पहले संस्करण के लिए श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपनी टीम में शामिल किया है। एलपीएल की सोमवार को यहां निकाले गए ड्राफ्ट में लीग की पांच फ्रेंचाइजियों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल किया।
कोलंबो किंग्स ने साथ ही डेव व्हाटमोर को अपनी टीम का कोच नियुक्त किया है। व्हाटमोर के कोच रहते ही श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप जीता था। व्हाटमोर श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के भी कोच रह चुके हैं।
एलपीएल की दूसरी टीम कैंडी टस्कर्स ने कुशल जेनिथ के अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और लियाम प्लेंकेट को अपनी टीम में शामिल किया है। हसन तिलकरत्ने इस टीम के कोच होंगे।