Death Over Specialist: 3 गेंदबाज़ जिनके खिलाफ रन बनाना होता था बेहद मुश्किल, आखिरी ओवर में आसानी से बचाते थे 6 रन
फटाफट क्रिकेट में डेथ ओवर के दौरान गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है। इन आखिरी ओवर्स में बल्लेबाज़ खूब चौके छक्के लगाते हैं।
टी-20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स के दौरान गेंदबाज़ों की खूब पिटाई होती है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्हें डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट कहा जाता था। यह गेंदबाज़ काफी कंजूसी से बॉलिंग किया करते थे और उनके खिलाफ बल्लेबाज़ के लिए अपना विकेट बचाकर बड़े शॉट मारना किसी संघर्ष से कम नहीं था।
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)
Trending
श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर्स में से एक थे। मलिंगा ने दुनिया भर में क्रिकेट खेलकर अपनी छाप छोड़ी है। इस श्रीलंकाई गेंदबाज़ के सामने आखिरी ओवर में 6 रन बनाना भी विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल हुआ करता था।
मलिंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 107 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 5/6 रहा। वहीं दुनिया की सबसे कठिन लीग आईपीएल में भी उनके नाम 122 मैचों में 170 विकेट दर्ज हैं।
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
ड्वेन ब्रावो को वेस्टइंडीज के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक गिना जाता है। ब्रावो टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट हैं। उनके यॉर्कर और स्लोअर वन बल्लेबाज़ों को खूब परेशान करते हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने भी अपनी टीम को अंतिम ओवर में बॉल के साथ कई मैच में जीत दिलवाई है।
टी-20 इंटरनेशनल में ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा। वहीं आईपीएल में उन्होंने अब तक 161 मुकाबलों में 183 विकेट चटकाएं हैं।
डेल स्टेन (Dale Steyn)
साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ डेल स्टेन अपनी रफ्तार से बल्लेबाज़ों के होश उड़ाया करते थे। स्टेन की स्पीड उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। इस अफ्रीकी पेसर का नाम भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाज़ों के तौर पर लिया जाता है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
फटाफट क्रिकेट में स्टेन का इकोनॉमी लगभग 7 का रहा है। टी-20 इंटनेशनल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है। आीपीएल में उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए हैं।