Cricket Image for Death Over Specialist: 3 गेंदबाज़ जिनके खिलाफ रन बनाना होता था बेहद मुश्किल, आखिरी (Lasith Malinga)
टी-20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स के दौरान गेंदबाज़ों की खूब पिटाई होती है, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्हें डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट कहा जाता था। यह गेंदबाज़ काफी कंजूसी से बॉलिंग किया करते थे और उनके खिलाफ बल्लेबाज़ के लिए अपना विकेट बचाकर बड़े शॉट मारना किसी संघर्ष से कम नहीं था।
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)


