‘मेरे करियर का आखिरी फेज है,इसका लुत्फ उठाना जरूरी’ जीत के बाद हसंते हुए बोले धोनी (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
धोनी ने जीत को लेकर खुशी जताते हुए धोनी ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी फेज है।
धोनी ने कहा, “ ये मेरे करियर का आखिरी फेज है, इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने बहुत प्यार दिया है। दो साल के बाद फ़ैन्स को मैदान पर आने का मौक़ा मिला। बल्लेबाज़ी के अधिक अवसर नहीं मिले लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है।”