पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम स्टैंडिंग में सबसे नीचे रही थी। हालांकि, नए चक्र की शुरुआत में ही शान मसूद की अगुवाई में टीम ने दमदार वापसी की है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है।
इस शानदार जीत के साथ पाकिस्तान WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अब वो सिर्फ गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से पीछे है, जो फिलहाल टॉप पर है। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की ये शुरुआत टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में उम्मीद जगाने वाली है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 100 का है और उनके बाद श्रीलंका का नंबर आता है जो 66.67 के अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं, भारत 61.67 के अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। भारत के बाद इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं। ऐसे में आने वाले समय में इस पॉइंट्स टेबल में काफी उठा-पटक देखने को मिल सकती है।