कड़ी परिस्थितियों में खेलने के लिए लैहमन ने की आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तारीफ
गाबा में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन कड़ी परिस्थितियों में खेलने के लिये आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लैहमन ने अपनी टीम की तारीफ की
ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.) । गाबा में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन कड़ी परिस्थितियों में खेलने के लिये आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लैहमन ने अपनी टीम की तारीफ की है। लैहमन ने कहा, ‘‘परिस्थितियों के लिहाज से यह कड़ा दिन था। हमारे लिये गेंदबाजी में कुछ अच्छे सत्र रहे विशेषकर दूसरा सत्र हमारे लिये अच्छा रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आखिर में तीसरा सत्र हमारे लिये अच्छा नहीं रहा। जब आपके कई खिलाड़ी ऐंठन और चोटों से परेशान हों तब सही तरह से गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। निश्चित तौर पर गर्मी से उन पर प्रभाव पड़ा लेकिन ये बहाने हैं और हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
लैहमन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कुल मिलाकर मेरा मानना है कि यह अच्छा दिन था। मैंने कोच या खिलाड़ी के रूप में इस तरह के दिन का अनुभव नहीं किया। यह हमारे लिये घटनाप्रधान दिन रहा। उम्मीद है कि कल हमारे सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे लेकिन क्रिकेट में कभी कभी ऐसा होता है। आशा है कि ऐसा फिर से नहीं होगा।’’ मिशेल मार्श, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दिन में कुछ अवसरों पर मैदान छोड़ा। मार्श के दायें पांव की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गयी है और वह संभवत: मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। स्टार्क और हेजलवुड गाबा में तापमान बढ़ने के कारण थकान से परेशान रहे।
Trending
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 311 रन बनाये। ब्रिस्बेन की तेज धूप में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले दिन फिटनेस को लेकर जूझते हुए नजर आये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप