AB de Villiers (Google Search)
नई दिल्ली, 18 मार्च | इस समय जहां पूरा वर्ल्ड कोरोनावायरस से परेशान है, वहीं क्रिकेट की दुनिया में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के दिमाग में साथ ही यह बात भी है कि क्या एबी डी विलियर्स संन्यास खत्म करते हुए इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई देंगे। डी विलियर्स इसे लेकर इंतजार करो और देखो की नीति अपना रहे हैं।
डी विलियर्स ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह चीजों को आराम से ले रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के बाद स्थिति को परखेंगे।
उन्होंने कहा, "देखते हैं कि क्या होता है। इस समय मेरा ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की मदद करने पर है। इसके बाद हम बैठेंगे और बाकी के बचे साल के बारे में बात करेंगे। देखते हैं कि क्या होता है।"