Advertisement

VIDEO: कोलकाता की सड़कों पर लॉकी ढूंढते-ढूंढते मिल गए लॉकी फर्ग्यूसन, देखिए मज़ेदार वीडियो

आईपीएल 2023 से पहले लॉकी फर्ग्यूसन कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप से जुड़ चुके हैं। हालांकि, जब फर्ग्यूसन कोलकाता पहुंचे तो उनका स्वागत बहुत ही अलग अंदाज़ में किया गया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: कोलकाता की सड़कों पर लॉकी ढूंढते-ढूंढते मिल गए लॉकी फर्ग्यूसन, देखिए
Cricket Image for VIDEO: कोलकाता की सड़कों पर लॉकी ढूंढते-ढूंढते मिल गए लॉकी फर्ग्यूसन, देखिए (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 29, 2023 • 11:29 AM

आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से अहमदाबाद में होने जा रहा है जहां गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आगामी सीजन से पहले लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी केकेआर के साथ जुड़ गए हैं। फर्ग्यूसन जब कोलकाता पहुंचे तो नाइट राइडर्स ने उनका स्वागत एक अलग अंदाज में किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 29, 2023 • 11:29 AM

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कोलकाता की सड़कों पर फ्रैश लॉकी को ढूंढ रहे हैं और जब एक शख्स सब्जी वाली दुकान से लौकी ले लेता है तो ये लौकी फर्ग्यूसन के हाथों में नजर आती है और वो कहते हैं कि आप इस लौकी को ढूंढ रहे थे या इस लौकी को ढूंढ रहे थे। इस मज़ेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Trending

लॉकी फर्ग्यूसन पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे और उन्होंने गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2022 में उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट लिए थे। अब तक खेले गए 35 आईपीएल मैचों में उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं। लॉकी अपनी तेज़ गति के लिए काफी जाने जाते हैं और पिछले सीजन में मिडल ओवर्स में आकर उन्होंने गुजरात के लिए काफी विकेट चटकाए थे ऐसे में केकेआर की टीम भी इस सीजन में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आईपीएल 2023 से पहले ही कोलकाता को श्रेयस अय्यर के रूप में एक बड़ा झटका लग चुका है। अय्यर चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और उनके बाहर होने के चलते इस सीजन में नितिश राणा को केकेआर की कप्तानी दी गई है। राणा के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो केकेआर को इस बार कहां तक लेकर जा सकते हैं। केकेआर की टीम इस सीजन का पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement

Advertisement