आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से अहमदाबाद में होने जा रहा है जहां गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आगामी सीजन से पहले लगभग सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी केकेआर के साथ जुड़ गए हैं। फर्ग्यूसन जब कोलकाता पहुंचे तो नाइट राइडर्स ने उनका स्वागत एक अलग अंदाज में किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कोलकाता की सड़कों पर फ्रैश लॉकी को ढूंढ रहे हैं और जब एक शख्स सब्जी वाली दुकान से लौकी ले लेता है तो ये लौकी फर्ग्यूसन के हाथों में नजर आती है और वो कहते हैं कि आप इस लौकी को ढूंढ रहे थे या इस लौकी को ढूंढ रहे थे। इस मज़ेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे और उन्होंने गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2022 में उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट लिए थे। अब तक खेले गए 35 आईपीएल मैचों में उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं। लॉकी अपनी तेज़ गति के लिए काफी जाने जाते हैं और पिछले सीजन में मिडल ओवर्स में आकर उन्होंने गुजरात के लिए काफी विकेट चटकाए थे ऐसे में केकेआर की टीम भी इस सीजन में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।